HNN / किन्नौर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर देश में 12 जनवरी से अमृत महोत्सव मनाने जा रही है। इसी कड़ी में किन्नौर में भी विद्यार्थी परिषद 13 फरवरी को जिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह बात इकाई अध्यक्ष रितिका नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर देश सहित जिले में भी अमृत महोत्सव मनाएगी। 13 फरवरी को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में विद्यालय, महाविद्यालय, आईटीआई के विद्यार्थी, अध्यापक, युवक मंडल, महिला मंडल सहित पूर्व और वर्तमान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आमंत्रित हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला स्तरीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी परिषद के संगठनात्मक कार्य का विस्तार करना और विद्यार्थी परिषद के आयामों और गतिविधियों का विस्तार करना है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group