नाहन में मानवता का संगम: पंजाब केसरी समूह और नवयुवक मंडल का सराहनीय प्रयास
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:
जिला मुख्यालय नाहन में मानवता और त्याग का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला। पंजाब केसरी समूह ने नवयुवक मंडल नाहन के सहयोग से अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह शिविर किसी मुख्य अतिथि के बजाय भगवान गणेश जी के स्तुतिगान के साथ शुरू हुआ, क्योंकि हिंदू आश्रम में नवयुवक मंडल द्वारा गणेश उत्सव भी मनाया जा रहा है।

लोगों ने पहले विघ्नहर्ता को नमन किया और फिर जीवनदान के इस महादान में हिस्सा लिया।इस पुण्य कार्य में हर उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और कुल 64 यूनिट रक्त दान किया।

इस शिविर ने यह साबित कर दिया कि नेक काम करने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती। रक्तदानियों में 145वीं बार रक्तदान करने वाले अनुभवी लोग भी थे और पहली बार इस अनुभव को महसूस करने वाले युवा भी।

दोनों तरह के रक्तदाताओं में अद्भुत उत्साह और जोश था, जिनके चेहरों पर किसी की जान बचाने का संतोष साफ दिख रहा था। रक्तदान करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने भी सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
सभी रक्तदाताओं को पंजाब केसरी समूह की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अमिल अग्रवाल ने पेश की मिसालइस शिविर की सबसे खास बात रही 65 वर्षीय अमिल अग्रवाल, जिन्हें ‘बिल्ला भाई’ के नाम से भी जाना जाता है।

उन्होंने 145वीं बार रक्तदान कर मानवता की एक और मिसाल पेश की। अमिल ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान है और पंजाब केसरी द्वारा हर साल देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे शिविर आयोजित करना लाला जगत नारायण जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

उन्होंने इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए पंजाब केसरी समूह का आभार व्यक्त किया।वरिष्ठ पत्रकार और कई परिवारों ने भी दिया योगदान इस शिविर में वरिष्ठ पत्रकारों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वरिष्ठ पत्रकार हितेश शर्मा ने सातवीं बार और वरिष्ठ पत्रकार राजन पुंडीर ने 13वीं बार रक्तदान किया। वरिष्ठ पत्रकार शैलेष सैनी ने भी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दिया।
इसके अलावा, कई परिवारों ने भी एक साथ रक्तदान कर एक मिसाल कायम की। बंसल परिवार से वीरेंद्र बंसल, उनकी पत्नी मंजू बंसल और बेटे प्रवेश बंसल ने मिलकर रक्तदान किया।
वहीं, नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अमिल अग्रवाल ने अपने बेटे अंशुल अग्रवाल के साथ, और संजय शर्मा ने अपनी बेटी अक्षिता के साथ रक्तदान किया।
पंजाब केसरी के जिला सिरमौर प्रभारी आशु वर्मा ने इस शिविर की सफलता के लिए नवयुवक मंडल, जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. निशी जसवाल और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस तरह के आयोजनों से समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता और भी बढ़ती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group