सिरमौर जिले में जिला कल्याण विभाग की जिम्मेदारी अब अनुभवी अधिकारी गावा सिंह नेगी को सौंपी गई है, जिन्होंने पदभार ग्रहण कर कार्य आरंभ कर दिया है। प्रशासनिक अनुभव और जनकल्याण योजनाओं की गहरी समझ के साथ वे योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देंगे।
सिरमौर
अनुभवी अधिकारी को मिली अहम जिम्मेदारी
गावा सिंह नेगी ने सिरमौर जिला में जिला कल्याण अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है। वे जिला किन्नौर के लिप्पा गांव से संबंध रखते हैं और जनजातीय एवं सामाजिक कल्याण क्षेत्र में लंबा अनुभव रखते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
2010 से शासकीय सेवा में सक्रिय भूमिका
उन्होंने अपने शासकीय सेवाकाल की शुरुआत वर्ष 2010 में जनजातीय कल्याण अधिकारी के पद से की थी। वर्ष 2022 में पदोन्नति के उपरांत वे जिला किन्नौर में जिला कल्याण अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे, इसके बाद जिला सोलन में भी उन्होंने इसी पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
पात्र लाभार्थियों तक योजनाएं पहुंचाना प्राथमिकता
पदभार ग्रहण करने के बाद गावा सिंह नेगी ने कहा कि वे प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पहुंचाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
प्रशासनिक समन्वय से अंतिम व्यक्ति तक लाभ
उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





