दाडलाघाट बाजार में हुई चोरी की घटना का सोलन पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी तक पहुंच बनाई।
सोलन/दाडलाघाट
दुकान से नकदी और आभूषण चोरी का मामला
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दाडलाघाट क्षेत्र में स्थित “फैशन पॉइंट” नामक दुकान में चोरी की वारदात सामने आई थी। दुकान मालिक अमरदीप ने पुलिस को बताया कि दुकान बंद कर घर जाने के बाद अगली सुबह लौटने पर साइड का शीशा टूटा मिला और अंदर से नकदी व नोटों की माला चोरी हो चुकी थी।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान
जांच के दौरान पुलिस टीम ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। फुटेज में एक महिला दुकान के अंदर चोरी करती हुई दिखाई दी, जिसके बाद पुलिस ने उसकी पहचान कर तलाश तेज कर दी।
बिलासपुर से आरोपी महिला की गिरफ्तारी
लगातार प्रयासों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला मुस्कान (22), निवासी जिला कुल्लू, को बिलासपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





