चुनाव आयोग ने करी घोषणा और 20 दिसंबर को होगा परिणाम घोषित
HNN News नई दिल्ली
चुनाव आयोग के द्वारा छह राज्यों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। छह राज्यों में होने वाले यह उपचुनाव 20 दिसंबर को होंगे । 20 दिसंबर को मतदान के साथ उसी दिन ही चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
होने वाले उपचुनाव में तीन सिम आंध्र प्रदेश की हैं जबकि ओडिशा पश्चिम बंगाल और हरियाणा की एक-एक सीट है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी रिक्तियां सदस्यों के इस्तीफा के चलते हुई हैं।
चुनाव आयोग के द्वारा नामांकन की तारीख 10 दिसंबर रखी गई है जबकि नाम वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 13 दिसंबर रखी गई है
यह राज्यसभा सीटें वेंकटरमन राव मोपीदेवी, बीड़ा मस्थान राव यादव, रयाग कृष्णैया आंध्र प्रदेश जबकि सुजीत कुमार उड़ीसा से जवाहर सरकार पश्चिम बंगाल से और कृष्ण लाल पवार हरियाणा के इस्तीफा के कारण खाली हुई थी।
बता दें कि राज्यसभा सांसद का उच्च सदन है जिसके चलते सदस्यों का उपचुनाव राज्य विधानसभाओं के लिए निर्वाचित सदस्यों की ओर से किया जाता है।
चुनाव आयोग के द्वारा सभी राजनीतिक दलों से निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सुनिश्चित करने की अपील भी की गई है। बरहाल देखना होगा कि इन सभी सीटों पर कौन से चेहरे राज्यसभा में पहुंचेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





