लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

6 महीने बाद गहमा-गहमी के बीच हुई नगर परिषद की बैठक, लिए कई निर्णय

Shailesh Saini | 20 सितंबर 2024 at 7:55 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वार्ड ननम्बर 3 में बनेगा डॉग शैल्टर, बड़ोग काऊ सैंचुरी भेजे जाएंगे बेसहारा पशु

HNN News नाहन

कलकत्ता के बाद देश को सबसे पुरानी नगर परिषद नाहन का जनरल हाउस शुक्रवार को गहमागहमी के साथ शरू हुआ। जर्नल हाउस की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्यामा पुंडीर ने की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस दौरान कई महत्वपूर्ण निणर्य लिए गए। करीब छह माह बाद हुए जनरल हाउस में पार्षदों के बीच गहमा-गहमी भी हुई। करीब छह माह बाद हुए जनरल हाउस में नाहन शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों के लिए अब डॉग शैल्टर बनाने पर सहमति बनी।

इसके लिए वार्ड नंबर तीन में जगह देखी जा रही है। इसके अलावा शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं की समस्या को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें सभी ने करीब 20 बेसहारा पशुओं को कोटला बड़ोग स्थित काऊ सैंचुरी में भेजने का निर्णय लिया गया।

शहर में सफाई व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया जा रहा है। इसके लिए हाउस में नए तरीके से कूड़ा निष्पादन करने का निर्णय लिया गया। जल्द ही नगर परिषद इसके लिए टैंडर आयोजित करेगी। 6 गाड़ियों के माध्यम से शहर के कूड़े को निश्चित समयावधि में ठिकाने लगाया जाएगा।

हाउस में निर्णय लिया गया कि अधिक आयोजनों से मैदान को नुकसान पहुंच रहा है। अन्य आयोजनों के लिए नगर परिषद के रामकुंडी स्थित मैदान में इजाजत दी जाएगी।शुक्रवार को हुए जनरल हाउस में शहर में बंदरों की समस्या को लेकर भी चर्चा हुई।

निर्णय लिया गया कि बंदरों को पकड़ने के लिए योजना तैयार की जाएगी। इसके लिए वन विभाग से सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा नगर परिषद की खराब हुई बिल्डिंग को रेनोवेट किया जाएगा। रानीताल तालाब स्थित फूलों की क्यारियों को किराए पर देने का भी निर्णय बैठक में लिया गया।

इस दौरान पांच के करीब एनजीओ को भी नगर परिषद की ओर से पंजीकरण के लिए अप्रूवल दी गई। बैठक में कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग के अलावा नगर परिषद उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ,मधुरत्री कांग्रेसी पार्षद पपली, समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]