रिलीज से पहले ही फिल्म ने लिए 11 इंटरनेशनल अवार्ड
HNN / नाहन
हिंदी फिल्म के पर्दे पर पहली बार हिमाचल के युवा नितिन शर्मा हीरो की भूमिका में नजर आएंगे। यही नहीं, प्रदेश से न केवल हीरो बल्कि 6 जनवरी को रिलीज होने जा रही माया प्रोडक्शन के तहत बनी हिंदी फिल्म “कलरव” में गाए गए तीन प्रमुख गीत सिरमौर ददाहू के शक्ति ठाकुर के द्वारा स्वरबद्ध किए गए हैं। अब आपको यह भी बता दें कि यह फिल्म उत्तराखंड के सीएम हाउस में 6 जनवरी को रिलीज होगी। यही नहीं, यह फिल्म उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म है, जिसमें बतौर नायक नाहन के नितिन शर्मा को कास्ट किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नितिन शर्मा नाहन के होटल इंडस्ट्री, फार्मा जगत तथा राजनीति से जुड़े विनोज शर्मा के पुत्र हैं। 29 वर्षीय नितिन शर्मा ने कार्मेल कान्वेंट स्कूल सहित देहरादून तथा चंडीगढ़ से शिक्षा ग्रहण की है। जबकि नितिन ने थिएटर के साथ-साथ मुंबई और पांडिचेरी में फिल्म एक्टिंग की बारीकियों को भी सीखा है। दुनिया की सबसे बड़ी आपदा कोरोना पर बनी इस फिल्म में नायिका की भूमिका अंबिका आर्या निभा रही है।

फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश धामी, निदेशक स्वामी जगदीश भारतीय है, जबकि फिल्म में संगीत तरुण धामी ने दिया है। एक साल की शूटिंग के बाद यह फिल्म तमाम तकनीकी पहलुओं के बाद मात्र 1 महीने में बनकर तैयार हुई है। हालांकि फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है, बावजूद इसके अंतरराष्ट्रीय पटल पर दिखाए गए विजुअल्स पटकथा और अभिनय के आधार पर इस फिल्म ने 11 अन्तरराष्ट्रीय अवार्ड भी हासिल कर लिए हैं।

फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में हुई है। हिमाचल नाउ न्यूज़ के साथ हुई बातचीत के दौरान नितिन ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है। उन्होंने बताया कि माया प्रोडक्शन के द्वारा फिल्म में हीरो की भूमिका के लिए बहुत से चेहरों को कास्टिंग के लिए बुलाया गया था। मगर कड़े परीक्षणों के बाद उन्हें इस फिल्म में कास्ट किया गया था। उन्होंने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सामाजिक जीवन में जो प्रमुख समस्याएं पैदा होती है, एक बेहतर समाज के साथ-साथ एक बेहतर चरित्र कैसे बनाया जाए उसको सिल्वर स्क्रीन पर उतारने का उन्हें बेहतर अनुभव है।
नितिन ने बताया कि उत्तराखंड फिल्म सिटी में अभी तक स्थानीय भाषाओं पर ही फिल्में बनी है। मगर यह पहली हिंदी फिल्म है, जो उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री में बनी है। नितिन का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में खास तौर से सिरमौर में अभिनय जगत के साथ-साथ संगीत आदि में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनका यह बड़ा सपना है कि आने वाले समय में वे हिमाचल में फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत करेंगे। उन्होंने हिमाचल के लोगों से अपील करते हुए कहा कि 6 जनवरी को रिलीज होने वाली उत्तराखंड की पहली हिंदी फिल्म “कलरव” को जरूर देखें।
बरहाल, यह बड़ी बात है कि हिमाचल के जिला सिरमौर से जहां मोहित चौहान जैसे सिंगर और राकेश पांडे जैसे पुरानी फिल्मों के कलाकार फिल्म जगत को मिले हैं। वही, बॉक्स ऑफिस पर लगातार औंधे मुंह गिर रही मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की जगह अब उत्तर भारत की फिल्म इंडस्ट्री धमाल मचा रही है। यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में बनी पिक्चरें नेटफ्लिक्स और जी टीवी सीरीज पर करोड़ों विवर्स बटोर रही है। वही वह दिन भी दूर नहीं होगा जब नितिन जैसे कलाकार प्रदेश से फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत कर यहां की संस्कृति संगीत को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में कामयाब होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





