कालाअंब पुलिस ने घर पर दबिश देकर दिया बड़ी कार्रवाई को अंजाम
HNN/ कालाअंब
पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दंपति को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ 70,210 रूपये नकदी भी बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना कालाअंब की टीम गश्त के दौरान मेन थापल के समीप मौजूद थी। इस बीच सूचना मिली कि बबली उर्फ बेबी पत्नी सुरेश कुमार और उसका पति सुरेश कुमार निवासी सलानी, डाकघर सैनवाला, तहसील नाहन (सिरमौर) अपने मकान में अवैध चिट्टा/हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं।
लिहाजा, सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बबली व सुरेश के घर की तलाशी ली। छानबीन के दौरान उनके मकान से कुल 6 ग्राम चिट्टा और 70,210 रुपये नकदी बरामद हुई। इस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना कालाअंब में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।