HNN/ राजगढ़
राजगढ़ उपमंडल के पलाशला गांव में जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद कर लिया गया है। उक्त ऑपरेटर भूस्खलन की चपेट में आने से कहीं लापता हो गया था। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें लगातार ऑपरेटर को ढूंढने का प्रयास कर रही थी बावजूद इसके उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा था। अब तकरीबन 5 दिन बाद ऑपरेटर का शव मलबे से बाहर निकाला गया। वहीं, सरकार व प्रशासन की ओर से उनके परिजनों को 40 हजार की फौरी राहत जारी कर दी गई है।
बता दें बद्रिकाश्रम रोड पर भूस्खलन हुआ जिस कारण सोमवार रात को उपमंडल संगड़ाह की लाना-चेता पंचायत के किट्टा गांव का 22 वर्षीय युवक अंकित जेसीबी से मलबा हटा रहा था कि तभी अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया जिसकी चपेट में जेसीबी मशीन आ गई। जिसके बाद राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन तो मिल गई परंतु ऑपरेटर का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बुधवार व वीरवार को एनडीआरएफ की टीम ने भी अंकित को तलाश करने का प्रयास किया, मगर उन्हें अंकित नहीं मिल सका। शुक्रवार व शनिवार को जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर शव को तलाशने का अभियान जारी रहा। जिसके बाद शनिवार को अंकित का शव मिला। एसडीएम राजगढ़ यादवेंद्र पाल ने बताया कि मलबे में दबे जेसीबी ऑपरेटर का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





