HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश लगातार हो रही भारी बारिशों के कारण तबाही का दौर जारी है। जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के कारण लोगों को भारी नुक्सान हुआ है। भूस्खलन की चपेट में आकर कई परिवार खत्म हो चुके हैं।
वहीं, राजधानी शिमला के समरहिल में हुए शिव मंदिर हादसे ने सभी को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी तक 14 लोगों के शव बरामद कर लिए गए। लेकिन अभी भी 8-10 शवों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, मंदिर के मलबे से एक अन्य शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान प्रोफेसर प्रेमलाल शर्मा के रूप में हुई है। बता दें कि प्रोफेसर प्रेमलाल का शव घटनास्थल से दो कि.मी. दूर मिला है। प्रोफेसर प्रेमलाल शर्मा एचपीयू में गणित के प्रोफेसर थे। प्रोफेसर पीएल शर्मा के शव को चार दिन बरामद किया गया है। जबकि पीएल शर्मा की पत्नी के शव को हादसे के दूसरे दिन ही बरामद कर लिया गया था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





