HNN/काला अंब
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में एक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। चालक को घायल अवस्था में उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था। जहां पर उसकी मौत हो गई। हालांकि चालक की मौत किन हालातों में हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। ऐसे में अब मृतक की मौत किसी हादसे के कारण हुई है या फिर कोई अन्य वजह है इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा के यमुनानगर निवासी 35 वर्षीय भूप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ट्रक चालक का काम करता था। बताया जा रहा है कि औद्योगिक क्षेत्र काला अंब स्थित लोहा उद्योग ‘एचएम स्टील प्राइवेट लिमिटेड’ में कांटे पर माल की लोडिंग के दौरान चालक गिर गया। जिस कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इसके बाद उसे उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हालांकि इसे एक तरफ जहां दुर्घटना करार दिया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने भूप सिंह की मौत पर शक जाहिर किया है। परिजनों का कहना है कि उसकी मौत मारपीट के कारण हुई है। लिहाजा इसी के चलते मृतक युवक का परिवार वीरवार शाम को डीएसपी रमाकांत ठाकुर से भी मिला और मामले में उचित कार्यवाही की मांग की।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजन उनसे मिले थे। जिसके बाद उन्होंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





