लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

31 मार्च तक भानुपल्ली से धरोट तक का रेलवे ट्रैक कार्य होगा पूरा- अनुराग ठाकुर

Ankita | 1 मार्च 2023 at 11:17 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

सूचना एवं प्रसारण खेल व युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण 631 किलोमीटर रेलवे लाइन भानुपल्ली, बिलासपुर, बैरी रेललाइन के पहले चरण में भानुपल्ली से धरोट तक 20 किलोमीटर लंबा ट्रैक का कार्य 31 मार्च 2023 तक पूरा किया जाएगा। वह यहां पर उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भानुपल्ली, बिलासपुर, बैरी रेललाइन के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2025 रखा है। बैठक के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन किरतपुर नेर चौक फोरलेन और शिमला मटौर फोरलेन वेसाईड एमेनिटीज की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि शिमला मटौर फोरलेन बनने से शालाघाट से नौणी चौक के बीच की दूरी 48 किलोमीटर से घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी और 2 घंटे का सफर लगभग 45 मिनट में पूरा होगा। इस बैठक में फोरलेन निर्माण के कारण संपर्क मार्गो के बदहाल स्थिति पर चर्चा की गई और सभी संपर्क मार्गों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए क्या सभी फोरलाइन सड़कों के विवादों को सुलझाने के लिए एक शिकायत निवारण सेल का निर्माण किया जाए ताकि समय पर सभी शिकायतों का निपटान किया जा सके। बैठक के दौरान एम्स बिलासपुर में उपकरण खरीद से संबंधित एम्स प्रशासन ने बताया कि एम्स में 161 करोड रुपए के उपकरण खरीद के लिए डीपीआर तैयार की गई थी जिसमें से 83 करोड रुपए उपलब्ध करवाए गए हैं और शेष राशि के प्राप्त होने पर एम्स के अंदर सभी जरूरत के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो और हिमाचल वासियों को पीजीआई चंडीगढ़ ना जाना पड़े। इस अवसर पर एम्स प्रशासन द्वारा बताया गया कि आगामी 6 माह के भीतर एम्स बिलासपुर में न्यूरो सर्जरीए कैंसर रेडियोथैरेपीए किडनी ट्रांसप्लांट सेवाएंए कार्डिक सेवाएं और ब्लड बैंक की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस अवसर पर उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की। इस अवसर पर विधायक सदर त्रिलोक जमवाल ,उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक, अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल सहित रेलवे फोर लाइन एम्स और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]