लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

250 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट पहुंची दिल्ली

SAPNA THAKUR | 27 फ़रवरी 2022 at 10:20 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

भारत ने यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बीच वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए शनिवार को अभियान शुरू किया। इसी बीच 250 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट रविवार को दिल्ली पहुँची। सुबह करीब तीन बजे यह विमान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा।

वहीं एक और विमान ने यूक्रेन से उड़ान भर दी है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों को गुलाब का फूल देकर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। विमान के अंदर यात्रियों के साथ बातचीत करते हुए सिंधिया ने सभी यात्रियों को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने सभी लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि यूक्रेन से प्रत्येक भारतीयों को सुरक्षित रूप से वापस लाया जाएगा। कृपया अपने सभी दोस्तों और अपने सभी सहयोगियों को यह संदेश दें कि हम उनके साथ हैं और हम उनके सुरक्षित मार्ग की गारंटी देंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]