HNN/धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल धर्मशाला के सहायक अभियंता ने सूचित किया है कि 11 केवी दाड़ी फीडर के तहत मरम्मत कार्य के लिए 25 सितंबर, 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान केसीसी बैंक, बड़ोल, अप्पर बड़ोल तथा दाड़ी बाई पास इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इससे इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है, इसलिए उन्हें पहले से ही इसकी जानकारी दी जा रही है।
मौसम प्रतिकूल होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उपभोक्ताओं को इसके लिए सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। यदि कोई समस्या आती है तो वे विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841