HNN/ मंडी
जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर क्षेत्र के आंबेडकर नगर में एक युवक की रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है। हालाँकि युवक की मौत किन कारणों से हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो पाएगा।
मृतक की पहचान 23 वर्षीय अनीष भारती पुत्र राकेश कुमार निवासी अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, युवक घर में सोया हुआ था, लेकिन देर शाम तक भी बिस्तर से न उठने पर उसके परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की। परन्तु शरीर में कोई हरकत न देखते हुए परिजनों द्वारा उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें मृतक ने कंप्यूटर का कोर्स किया हुआ था और इन दिनों लोक निर्माण विभाग कार्यालय में इंटर्नशिप कर रहा था।
वहीँ सूचना मिले ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जाँच शुरू की। खबर की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





