लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

23 अक्तूबर को धर्मशाला में बिजली बंद

PARUL |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
21 अक्तूबर, 2024 at 8:29 pm

HNN/काँगड़ा

सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-1, रमन भरमौरिया ने बताया कि 33/11 केवी कालापुल सब स्टेशन और 11 केवी धर्मशाला फीडर में विद्युत लाइनों के सामान्य रख-रखाव के चलते 23 अक्तूबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक बिजली बंद रहेगी।

इस दौरान कोतवाली बाजार, आईपीएच कॉम्प्लेक्स, एमसी ऑफिस, यात्री निवास, जोनल अस्पताल, आयुर्वेदिक अस्पताल, न्यायिक परिसर, टेलीफोन एक्सचेंज, एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, डिपो बाजार, सिविल लाइन्स, रामनगर, लोअर टीसीवी, महाजन क्लिनिक शामनगर, पुलिस लाइन्स, एक जोत कॉलोनी, चिलगाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, एजुकेशन बोर्ड, आकाशवाणी, डिग्री कॉलेज, बीएड कॉलेज, सकोह, चेलियां, एचपीसीए स्टेडियम, सरस्वती नगर, सिविल लाइंस सिविल बाजार, फोरेंसिक लैब, टेलीफोन एक्सचेंज नरघोटा, टी एस्टेट, पेट्रोल पंप (मान फिलिंग), गोरखा कॉलोनी, हाउसिंग कॉलोनी, सर्किट हाउस, ऑफिसर कॉलोनी चिलगाड़ी, मैक्लोडगंज मुख्य चौराहा, दलाई लामा मंदिर, जोगीवाड़ा, हेरू, टिप्पा रोड, संजय मार्ग और साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। लोगों से सहयोग की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841