मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का आयोजन इजरायल के इलियट में हुआ ।भारत की हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 बन गयी हैं। भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। इससे पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थी।
प्रतियोगिता इजरायल के इलियट में आज सुबह ही संपन्न हुई। जिसे जीतने के लिए टॉप 3 फाइनलिस्ट में पराग्वे, भारत और दक्षिण अफ्रीका की युवतियां शामिल थीं। फाइनल राउंड में तीनों फाइनलिस्ट से पूछा गया कि वे प्रतियोगिता देखने वाली सभी महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी। मिस इंडिया हरनाज़ ने बहुत ही शानदार जवाब दिया और प्रतियोगिता जीत ली।
बता दें कि 21 वर्षीय हरनाज कौर संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली है। उन्होंने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीता था। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group