लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

2027 चुनाव की रणनीति: भाजपा SC मोर्चा ने बदला ज़िला नेतृत्व, मनीष चौहान ने 16 जिलाध्यक्ष किए नियुक्त

Shailesh Saini | 27 सितंबर 2025 at 5:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर का दायित्व सांदीपक तोमर को तो हमीरपुर से राजकुमार और….

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुसूचित जाति मोर्चा ने 2027 विधानसभा चुनावों से पहले संगठन को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूत करने की कवायद शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष चौहान ने प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व से व्यापक चर्चा के बाद, सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को साधते हुए 16 ज़िला एवं संगठनात्मक ज़िला अध्यक्षों की नियुक्तियाँ की हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

चौहान ने इन नियुक्तियों की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें डॉ. बिंदल द्वारा जो महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करेंगे।

चौहान ने ज़ोर देकर कहा, “शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसे मैं ज़मीनी स्तर पर संगठन को मज़बूत करके साबित करूँगा।”मनीष चौहान ने आगे बताया कि इस संगठनात्मक फेरबदल के तहत ज़िला सिरमौर की ज़िम्मेदारी संदीपक तोमर को दी गई है, जबकि शिमला से पूरणमल को दायित्व सौंपा गया है।

इसी क्रम में, चंबा से नरसिंह धीमान, कांगड़ा से राजेश हीर, नूरपुर से सोमराज, पालमपुर से कैप्टन अमीचंद, और देहरा से कमल नयन डोगरा को नियुक्त किया गया है।उन्होंने ज़िला अध्यक्षों की सूची जारी रखते हुए बताया कि लाहौल स्पीति से रमेश चंद्र गुलेपा,

कुल्लू से गंगा सिंह, मंडी का दायित्व खेमचंद संध्याना, सुंदर नगर का दायित्व ख्याली राम शास्त्री, हमीरपुर से राजकुमार, और ऊना का दायित्व सुरम सिंह को सौंपा गया है। इसके अलावा, बिलासपुर का जिम्मा बेलीराम टैगोर, सोलन से अमर संधू तथा महासू का दायित्व विकेश जिंटा को दिया गया है।

चौहान ने स्पष्ट किया कि यह नया नेतृत्व तुरंत प्रभाव से आगामी चुनावों को देखते हुए अनुसूचित जाति समुदाय के बीच पार्टी की पहुँच को और मज़बूत करने के लिए काम शुरू करेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]