HNN/ ऊना
क्षेत्र के भंजाल गांव में एक युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मृत्यु हो गई है। युवक को अंब अस्पताल से ऊना रेफर किया गया था परंतु यहां पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। 20 वर्षीय प्रदीप पुत्र रमेश भंजाल का रहने वाला था। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदीप ने रात के वक्त गलती से घर की अलमारी में रखी दवा के बजाय किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जहरीले पदार्थ के सेवन से युवक की तबीयत बिगड़ गई। युवक की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे तुरंत सिविल अस्पताल अंब लेकर पहुंचे। यहाँ जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने उसे ऊना रेफर कर दिया। परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वही युवक की मौत के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।