परिजनों का आरोप- पंजाब के किसी व्यक्ति के साथ फरार हुई थी महिला
HNN / नालागढ़
उपमंडल नालागढ़ से पिछले 20 दिनों से लापता महिला का शव पंजाब के चमकौर साहिब के पास नहर में संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी अस्पताल भेज दिया है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महिला के लापता होने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि पंजाब के एक व्यक्ति के साथ महिला अपने घर से अचानक गायब हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस चौकी जोघों में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। पिछले 20 दिनों से लगातार पुलिस की टीमें और महिला के परिजन महिला को ढूंढ रहे थे लेकिन कहीं पर भी उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।
लेकिन सोमवार को नालागढ़ से लापता हुई महिला का शव पंजाब के चमकौर साहिब के पास एक नहर में संदिग्ध हालत में मिला है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची नालागढ़ पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
उधर, डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही आगामी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। महिला के परिजनों ने जिस व्यक्ति के ऊपर महिला को भगाने का आरोप लगाया था उस शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group