लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

19 वर्षीय युवती की हत्या मामले में गांव का ही 21 वर्षीय युवक गिरफ्तार

SAPNA THAKUR | 6 मार्च 2022 at 10:49 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ काला अंब

काला अंब थाना के अंतर्गत आने वाली पालियों पंचायत में अंधेरी गांव की 19 वर्षीय युवती की हत्या मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। बड़ी बात तो यह है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया उक्त युवक मृतक युवती के गांव का ही है। आरोपी युवक की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है जोकि एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता है। अब पुलिस मामले में गिरफ्तार किए गए युवक से गहन पूछताछ करेगी।

साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी ताकि गिरफ्तार किए गए युवक से सारी सच्चाई की जानकारी प्राप्त की जा सके। बता दें कि उक्त युवती 20 फरवरी से लापता थी। परिजनों के द्वारा 21 फरवरी को किसी अनहोनी के अंदेशे को लेकर युवती के लापता होने की रपट दर्ज करवाई गई थी। काला अंब पुलिस के द्वारा आसपास के फोन लोकेशन के आधार पर लगातार गुमशुदा की तलाश जारी थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसी बीच 3 मार्च को सुबह युवती की डेड बॉडी नाले के सामने जंगल से बरामद हो गई। युवती का शव पत्थरों से ढका हुआ था। पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित की थी। यह एसआइटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा व पुलिस थाना प्रभारी कालाअंब योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में छानबीन कर रही थी। टीम इस मामले में छानबीन करते हुए सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर युवती का शव बरामद किया तथा एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए शनिवार देर रात को आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस थाना कालाअंब में बताया था कि 19 फरवरी को मृतक युवती की नानी का देहांत हो गया था तथा परिवार के सभी सदस्य दाह संस्कार के लिए हरियाणा के नारायणगढ़ चले गए थे। युवती घर पर अकेली थी, जब वह शाम को वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर पर बेटी नहीं थी। उन्होंने पूरी रात भर उसकी छानबीन की। मगर जब वह नहीं मिली, तो 20 फरवरी को उसके लापता होने की शिकायत पुलिस थाना कालाअंब में दर्ज करवाई गई।

उसके बाद 3 मार्च को युवती का शव जंगल से मिला, तो पुलिस ने हत्या की आशंका होने के चलते शिमला से एफएसएल फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को बुलाया। जिन्होंने साक्ष्य एकत्र किए तथा उसके बाद युवती का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल ने युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]