18 में से 8 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, 14852 ने दबाया नोटा

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को उपचुनावों के परिणाम घोषित होने के बाद 18 में से आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। इनमें जुब्बल-कोटखाई में सत्तारूढ़ भाजपा की नीलम सरैईक जमानत बचाने के लिए जरूरी कुल मतदान में से 1/6 मत भी हासिल करने में नाकाम रहीं और 2644 वोट पर ही सिमटकर रह गईं। वहीं, निर्दलीय सुमन कदम को भी 170 वोट ही मिले।

मंडी में राष्ट्रीय लोक नीति पार्टी की अंबिका श्याम को 3617, हिमाचल क्रांति पार्टी के मुंशीराम ठाकुर को 1262, निर्दलीय अनिल कुमार 1119 और सुभाष मोहन स्नेही को 1772 वोट मिले। अर्की में निर्दलीय जीत राम को नोटा से कम वोट मिले और वह 547 वोट ही हासिल कर सके। फतेहपुर में हिमाचल जन क्रांति पार्टी के पंकज कुमार दर्शी को 375 तो निर्दलीय डॉ. अशोक कुमार सोमल को सिर्फ 295 वोट मिले।

तो वही , इस बार उपचुनाव में मतदाताओं ने नोटा के बटन को भी जमकर दबाया। इस बार कुल 14852 लोगों ने वर्तमान सियासी विकल्पों को नकारते हुए नोटा बटन को दबाकर अपनी असंतुष्टि व्यक्त की। सूबे के चुनावी इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा, जब इतना अधिक नोटा पड़ा है।


Posted

in

,

by

Tags: