लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

16.79 ग्राम चिट्टा बरामद, दो गिरफ्तार

SAPNA THAKUR | 18 फ़रवरी 2022 at 12:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ बिलासपुर

सदर थाना पुलिस टीम ने 16.79 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस द्वारा नितेश कुमार (24) निवासी जिला मंडी व जितेंद्र (38) निवासी जिला कुल्लू के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस टीम ने बिलासपुर-स्वारघाट सड़क पर कुनाला के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान स्वारघाट की तरफ से आई एक कार को जांच के लिए रोका गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जब पुलिस ने कार चालक से कार के कागजात मांगे तो कार चालक व उसके साथ अगली सीट पर बैठा दूसरा व्यक्ति घबरा गया। पुलिस ने जब शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो कार से 16.79 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें