लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

16 अप्रैल को मां मनसा देवी के दरबार में लगेगा भव्य मेला

Ankita | 13 अप्रैल 2024 at 4:50 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कई तरह की खेलकूद स्पर्धाएं रहेंगी आकर्षण का केंद्र

HNN/ नाहन

जनपद सिरमौर के सैनधार इलाके की नहर सवार पंचायत के कैंथघाट (मानरिया) में दुर्गा अष्टमी के पावन मौके पर यानी 16 अप्रैल को मां मनसा देवी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाला मेला बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान कई तरह की खेलकूद स्पर्धाएं आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इससे पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में 4ः00 से 10ः00 बजे तक मंदिर में हवन यज्ञ होगा। मां मनसा देवी की पूजा अर्चना के बाद 11ः00 बजे से मेला परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे, जो शाम 4ः00 बजे तक चलेंगे। शाम 4ः00 से 6ः00 बजे तक कुश्तियां होंगी। मेला प्रबंधन कमेटी कैंथघाट के अनुसार मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरा दिन भंडारे की व्यवस्था की गई है।

मेला कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव आदित्य ठाकुर, उपप्रधान रोहित ठाकुर, मुख्य सलाहकार राजेंद्र ठाकुर, शमशेर सिंह ठाकुर ने सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वह काफी संख्या में हिस्सा लेकर मेले की शोभा बढ़ाएं। साथ ही मां मनसा देवी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

उन्होंने कहा कि मेले में इस बार महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र होगी। इस दौरान रस्साकशी, मटका तोड़, और म्यूजिकल चेयर जैसी कई स्पर्धाएं होंगी। प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाली महिलाओं को नकद पुरस्कार और समृति चिन्ह देकर मेला प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]