लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

14 दिन से लापता तनुज को नहीं ढूंढ पाई सिरमौर पुलिस

Shailesh Saini | 25 अप्रैल 2025 at 4:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

दो सडका के पास मिली थी अंतिम लोकेशन उसके बाद गायब, गरीब मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

गोलगप्पे बेचने वाले गरीब शाम सिंह के 14 दिनों से लापता जवान बेटे को को खोज पाने में सिरमौर पुलिस नाकाम साबित होती नजर आ रही है। गरीब मां-बाप का बेटे की गुमशुदगी को लेकर रो-रो कर बुरा हाल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हैरानी तो इस बात की भी है कि शिकायतकर्ता श्याम सिह के द्वारा जिन संदिग्धों पर संदेह जताया गया था पुलिस उन्हें भी अभी तक डिटेन नहीं कर पाई है। लापता 23 वर्षीय तनुज की कोई भी खबर न मिलने को लेकर अभिभावकों को अब किसी बड़ी अनहोनी का डर सताने लगा पड़ा है।

मामला पहले कच्चा टैंक पुलिस चौकी के अंतर्गत दर्ज हुआ था बाद में यह मामला सदर थाना के हवाले कर दिया गया है।
हालांकि सदर थाना पुलिस के द्वारा बस स्टैंड से लेकर दो सडका तकसीसीटीव फुटेज को खंगाला जा चुका है जहां पर नाहन से कुछ किलोमीटर दूर दो सदक पर तनुज की अंतिम लोकेशन मिली थी।

सीसीटीवी फुटेज में वह चंडीगढ़ की और पैदल जाता हुआ नजर आ रहा है। मगर कुछ दूरी के बाद उसकी लोकेशन काला अंब तक किसी भी सीसीटीवी फुटेज में नजर नहीं आती है।

पुलिस का मानना है कि संभवत दो सडका से कुछ दूरी आगे जाने पर वह किसी ट्रक में लिफ्ट लेकर गया हो ।
यहां यह भी बताना जरूरी है कि तनुज के पास अपना कोई मोबाइल नहीं है जबकि वह अपने दोस्तों से संपर्क करने के लिए अपने पिता का मोबाइल ही इस्तेमाल करता था।

वही सवाल खड़ा यह भी उठना है कि क्या पुलिस के द्वारा तनुज के पिता श्याम सिंह का मोबाइल जांच में शामिल किया गया है या नहीं।
इसके साथ यह भी देखना होगा की तनुज अपने किन दोस्तों के ज्यादा संपर्क में रहता था। तनुज को नशे आदि का उपयोग करने वाला भी बताया जा रहा है।

ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी से भी इनकार नहीं कियाज सकता।जानकारी तो यह भी मिली है कि तनुज एक प्रवासी नेपाली व्यक्ति से कुछ पैसे लिए थे ऐसे में जितनी राशि तनुज के द्वारा ली गई थी वह 14 दिन में कभी की खत्म हो चुकी होगी। लिहाजा अब तक तनुज को घर लौट आना चाहिए था।

वहीं जिला सिरमौर के पुलिस प्रमुख निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस पूरी संजीदगी की के साथ गुमशुदा को तलाश रही है। उन्होंने बताय कि गुमशुदा तनुज की गुमशुदगी को लेकर तमाम सीसीटीवी फुटेज जांच में शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि साथ लगता राज्य हरियाणा पुलिस को भी सूचित किया गया है। इसके अलावा पुलिस जंगल व नदी नाले के आसपास भी नजर बनाए हुए है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]