लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे पूर्व विधायक पर हमला करने वाले 8 आरोपी

Ankita | Feb 29, 2024 at 11:07 am

HNN/ शिमला

प्रदेश कांग्रेस के राज्य महासचिव और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला करने वाले आठ आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इससे पहले इन 8 आरोपियों के लिए निचली कोर्ट से 2 बार रिमांड हासिल किया गया है। इस मामले में 3 आरोपियों ने शिमला हाईकोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था।

वहीं, फरार पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है, लेकिन घटना के छह दिन बाद भी उनका कोई पता नहीं चला है। फरार आरोपियों में से 3 ने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन नहीं हो पाई। गौरतलब है कि बंबर ठाकुर पर पिछले शुक्रवार को कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था।

पुलिस ने इस मामले में कुल 13 आरोपियों पर हत्या का प्रयास करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। हमले में प्रयोग किए डंडे, तलवार और हॉकी को भी पुलिस ने बरामद किया है। बंबर ठाकुर का उपचार क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत में सुधार हो रहा है। डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841