लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर

PRIYANKA THAKUR | Apr 1, 2022 at 11:42 am

HNN / सोलन

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर को गुरुवार को सोलन कोर्ट में पेश किया गया, यहाँ से 12 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता धर्मपाल पुत्र दिलाराम निवासी गांव सैफ अर्की ने बीते चार जनवरी को रुमित के खिलाफ थाना अर्की में एक शिकायत दर्ज करवाई थी।

इसमें रुमित ने भाषण में सवर्ण समाज और अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच जातिगत तौर पर बांटने की नियत से भड़काऊ बातें कही थीं। 26 मार्च को रुमित को अर्की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस पर अर्की थाना में धारा 153 ए, 505 (2) आईपीसी और एससी/एसटी के तहत मामला दर्ज किया था।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841