लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

103 पदों के लिए दो परीक्षा केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा

PRIYANKA THAKUR | 23 मार्च 2022 at 11:24 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / नाहन

जिला सिरमौर में महिला, पुरुष कांस्टेबल और चालकों के 103 पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को दो विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी। यह परीक्षा जिला सिरमौर के नाहन व कालाअंब में आयोजित की जाएगी। इस लिखित परीक्षा के दौरान हर परीक्षा हाल में जैमर लगाए जाएंगे। पात्र अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और लॉगिन आईडी पर एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर में पुरुष कांस्टेबल के 72 पद, महिला कांस्टेबल की 24 और पुरुष चालक के 7 पद भरे जाने हैं। बता दें कि जिला सिरमौर में महिला व पुरुष तथा सिपाही चालक की भर्ती 19 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021 तक नाहन के चंबा ग्राउंड में आयोजित की गई थी। 103 पदों के लिए 6557 युवक-युवतियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उधर, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने बताया कि कांस्टेबल पद के लिए ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 27 मार्च को ही होगी। जिला सिरमौर के पुरुषों के लिए सैंटर हिमालयन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कालाअंब व महिलाओं के लिए डा वाइएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में लिखित परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड, फोटो आईडी व कार्ड बोर्ड साथ लाना होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]