HNN / नाहन
जिला सिरमौर में महिला, पुरुष कांस्टेबल और चालकों के 103 पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को दो विभिन्न परीक्षा केंद्रों में होगी। यह परीक्षा जिला सिरमौर के नाहन व कालाअंब में आयोजित की जाएगी। इस लिखित परीक्षा के दौरान हर परीक्षा हाल में जैमर लगाए जाएंगे। पात्र अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और लॉगिन आईडी पर एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर में पुरुष कांस्टेबल के 72 पद, महिला कांस्टेबल की 24 और पुरुष चालक के 7 पद भरे जाने हैं। बता दें कि जिला सिरमौर में महिला व पुरुष तथा सिपाही चालक की भर्ती 19 दिसंबर से 30 दिसंबर 2021 तक नाहन के चंबा ग्राउंड में आयोजित की गई थी। 103 पदों के लिए 6557 युवक-युवतियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने बताया कि कांस्टेबल पद के लिए ग्राउंड टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 27 मार्च को ही होगी। जिला सिरमौर के पुरुषों के लिए सैंटर हिमालयन ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस कालाअंब व महिलाओं के लिए डा वाइएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में लिखित परीक्षा केंद्र बनाए गए है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड, फोटो आईडी व कार्ड बोर्ड साथ लाना होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





