HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान तीन नशे तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दे कि तीनों तस्कर कुल्लू जिला के रहने वाले हैं।
इस दौरान जब पुलिस की टीम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 205 स्थित नैनी चौक पर नाकाबंदी पर थी तो पुलिस की टीम ने चंडीगढ़ की तरफ जा रही एक ऑल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका तो कार में 3 व्यक्ति सवार थे। जब पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली तो कार से चरस बरामद हुई जो कि 1 किलो 804 ग्राम पाई गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राज कुमार ने बताया कि तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि वह नशे की खेप कहां से लेकर आए थे और इसे कहां लेकर जा रहे थे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





