लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

होली मिलन पर लता मंगेशकर कला केंद्र में कवि गोष्ठी, 31 साहित्यकारों ने किया काव्य पाठ

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल

भाषा एवं संस्कृति विभाग के आयोजन में कवियों ने प्रस्तुत की सुंदर रचनाएँ, दिवंगत साहित्यकार को श्रद्धांजलि

साहित्य प्रेमियों का संगम

भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश (जिला ऊना) द्वारा होली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर लता मंगेशकर कला केंद्र, समूरकलां में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 31 साहित्यकारों ने भाग लिया और अपनी श्रेष्ठ रचनाओं से माहौल को साहित्यिक रंगों से सराबोर किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यक्रम की शुरुआत

गोष्ठी की शुरुआत वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाश चंद्र मेहरम के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद मां सरस्वती की वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि

गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कुंदन लाल ने की, जबकि हिमाचल भाषा, कला एवं संस्कृति अकादमी के सदस्य डॉ. राज कुमार और जाहिद अबरोल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन का कार्य ओम प्रकाश शर्मा ने कुशलता से निभाया।

प्रतिभागी साहित्यकार

इस आयोजन में डॉ. योगेश चंद्र सूद, डॉ. सत्येंद्र कुमार, रचना रानी, अशोक कालिया, कुलदीप शर्मा, रामपाल शर्मा ‘घायल’, देवकला शर्मा, दीपक शर्मा, डॉ. बालकृष्ण सोनी, सुधा पराशर, राजेंद्र कुमार कौशल, अनिल कुमार जसवाल, दिनेश कुमार शर्मा, राजकुमार ठाकुर, रामकिशन भट्टी, मनोहर भट्टी, अलका चावला, सपना जसवाल, पुष्पा देवी, राम प्रकाश, रेशव वर्मा, किशोरी लाल बैंस, ओम देवी सैनी, चरणजीत सिंह चन्नी, भूपराम शास्त्री और संतोष शर्मा ने अपनी-अपनी रचनाओं का काव्य पाठ किया।

विभागीय योजनाओं की जानकारी

इस दौरान जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और आगामी वार्षिक योजना भी प्रस्तुत की।

साहित्यिक चेतना को बढ़ावा

यह आयोजन साहित्यकारों को एक मंच प्रदान करने और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने का माध्यम बना। प्रतिभागियों ने अपनी कविता, ग़ज़ल, गीत और नज़्मों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]