लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

होटल की चौथी मंजिल में भड़की आग, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी

SAPNA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
9 अक्तूबर, 2022 at 12:48 pm

HNN/ मनाली

मनाली शहर के साथ लगते वाम तटमार्ग में विस्प्रिंग रिवर होटल में आज सुबह अचानक ही आग भड़क गई। होटल से धुआं उठता देख इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में एक कमरे में रखे बिस्तर, रजाई, गद्दा, अलमारी, सीलिंग, टिन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया है जबकि करोड़ों की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह यह अग्निकांड श्वेता शर्मा पत्नी गर्व कालरा निवासी मनाली के विस्प्रिंग रिवर होटल की चौथी मंजिल में हुआ। इस दौरान होटल के कमरा नंबर 401 से धुआं उठने लगा। कमरे से धुआं उठता देख होटल में भी अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद पर्यटक सहित अन्य लोग होटल से अपनी जान बचाकर बाहर निकले और इस बाबत अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया।

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड के कमरे के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया है जिससे छह लाख का नुक्सान हुआ है। अग्निशमन विभाग मनाली के प्रभारी प्रेम सिंह ने बताया कि होटल में आग लगने की सूचना मिलने पर टीम को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841