लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Shailesh Saini | 27 जून 2025 at 9:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने की छठी गिरफ्तारी
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन :

माजरा प्रकरण के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रमन कुमार निवासी रामपुर माजरी, डाकघर धौलाकुआं, जिला सिरमौर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका रिजेक्ट होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई।

पुलिस के अनुसार आरोपी रमन पर आरोप है कि माजरा प्रकरण के दौरान सामने आए दो समुदायों के बीच टकराव के दौरान उसने हेडकांस्टेबल संदीप के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस घटना में संदीप सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था।

पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने यह छठी गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व घटना के सामने आए वीडियो के आधार पर आरोपी रमन की पहचान की थी और इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था।

इस मामले में पुलिस कर्मियों पर हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी को भी नामजद किया गया है।

उधर, डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]