लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमुडा मंडल कार्यालय को शिफ्ट करना तर्कहीन, सरकार बेरोजगारों से कर रही है खिलवाड़- विनय गुप्ता

Shailesh Saini | 27 सितंबर 2025 at 8:37 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन –

हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता ने एक बार फिर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि सरकार के तर्कहीन फैसलों से प्रदेश के बेरोजगार युवा और कर्मचारी भारी रोष में हैं।विनय गुप्ता ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पहली कैबिनेट में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन रोजगार देना तो दूर, अब यह सरकार विभिन्न विभागों में वर्षों से सृजित सैकड़ों पदों को ही समाप्त करके युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बॉक्स–हिमहुड्डा में 347 पद समाप्त, ‘मित्रमंडली’ की ताजपोशी का आरोपगुप्ता ने हाल ही में हिमहुड्डा (Himuda) की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में लिए गए फैसलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने एक झटके में ही 347 पद समाप्त कर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि एक ही महकमे में इतने अधिक पदों को समाप्त करना राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ घोर अन्याय है।प्रवक्ता ने मुख्य अभियंता के पद को समाप्त कर एडवाइजर का पद सृजित करने पर भी सवाल उठाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम केवल इसलिए उठाया गया है ताकि उस पद पर सरकार अपनी ‘मित्रमंडली’ के किसी व्यक्ति की ताजपोशी कर सके। उन्होंने कहा कि इस फैसले से पदोन्नति की उम्मीद में बैठे हिमहुड्डा के कर्मचारियों के भविष्य के साथ भी घोर अन्याय हुआ है।

*नाहन कार्यालय स्थानांतरण ‘तुगलकी फरमान’*

विनय गुप्ता ने सरकार के एक और फैसले पर भारी रोष व्यक्त किया। उन्होंने सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन में वर्षों से चल रहे हिमहुड्डा के मंडल कार्यालय को स्थानांतरित कर घुमारवीं ले जाने को ‘तुगलकी फरमान’ करार दिया।

उन्होंने तर्क दिया कि किसी एक जिले से सरकारी कार्यालय को दूसरे जिले में स्थानांतरित करना कतई तर्कसंगत नहीं है और इस फैसले से सिरमौर के लोगों में भारी रोष फैल गया है।

प्रदेश प्रवक्ता ने अंत में कहा कि इस प्रकार के तर्कहीन फैसलों से कर्मचारियों और युवाओं में रोष फैल गया है और प्रदेश की जनता इस निकम्मी सरकार को कभी माफ नहीं करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]