लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल सरकार ने आपदा पीड़ितों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का किया ऐलान

Ankita | 30 सितंबर 2023 at 10:02 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिमला

हिमाचल सरकार ने प्रदेश में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के रूप में बरसी आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए शनिवार को 3500 करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज की अपने स्तर पर घोषणा की है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में एक प्रेसवार्ता में इसका ऐलान किया।

बता दें उन आपदा प्रभावितों को शहरी क्षेत्रों में 2 बिस्वा और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 बिस्वा सरकारी भूमि पर घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी, जिनके घर इस आपदा में टूट गए हैं। घर के निर्माण के लिए बिजली, पानी का खर्च भी सरकार ही वहन करेगी। इसके साथ घर बनाने के लिए सरकारी दर पर सीमेंट उपलब्ध करवाया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सीएम ने कहा कि आपदा में जिसकी जमीन घर बनाने लायक नहीं बची है, वह भी पात्र माना जाएगा। इस पर आय की कोई सीमा नहीं रखी गई है। जो व्यक्ति लंबे समय से हिमाचल में रह रहे हैं और उनके पास भूमि नहीं हैं, उन्हें भी सरकार घर बनाने के लिए भूमि देगी।

आपदा से जिन बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है, स्कूल-कॉलेज जितने दिन बंद रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त दिन देकर पढ़ाई कराई जाएगी। गौशाला के निर्माण के लिए 3 हज़ार की जगह 50 हज़ार, गाय-भैंस की मौत पर 37 हज़ार से 55 हजार और भेड़-बकरी की मौत पर ये राशि 4000 से 6500 की गई है।

राज्य सरकार ने बजट से 1850 करोड़ जारी कर दिए हैं, जबकि 1021 करोड़ रुपए की राशि रविवार को जारी की जायेगी। नए आपदा मैनुअल के हिसाब से घरों के निर्माण के लिए 750 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]