HNN/ शिमला
हिमाचल में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने व्हिप के उल्लंघन पर यह बड़ा एक्शन लिया है। बागी हुए कांग्रेस विधायकों में राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो, इंद्रदत्त लखनपाल और चैतन्य शर्मा के नाम शामिल हैं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में है और 68 सदस्यीय सदन में उसके पास 40 विधायकों के अलावा तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। संख्या बल के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी राज्यसभा सीट हार गए।
कांग्रेस विधायक और संसदीय कार्य मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने दलबदल विरोधी कानून के तहत छह विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दायर की थी। बागी विधायकों पर आरोप है कि भाजपा के राज्यसभा प्रत्याशी के पक्ष में व्हिप जारी होने के बावजूद वोटिंग की। इसके अलावा बजट पारित करने के दौरान व्हिप जारी होने के बावजूद ये सदन से गैर हाजिर रहे।