HNN / शिमला
प्रदेश सरकार ने आज 845 टीजीटी को पदोन्नति का तोहफा देकर उन्हें बड़ी खुशखबरी दी है। इस बारे में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से ये टीजीटी अध्यापक प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। पदोन्नत प्रवक्ताओं को नए स्टेशन भी दिए गए हैं,जिन्हे ज्वाइनिंग के लिए 15 सितंबर तक का वक्त दिया गया है।
आदेशों में कहा गया है कि इसके बाद कोई एक्सटेंशन नहीं दी जाएगी। महासंघ के अनुसार यह पहली बार हुआ है कि एक ही समय में 845 टीजीटी को पदोन्नति दी गई हो। महासंघ ने टीजीटी की इस पदोन्नति के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर सहित शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जारी लिस्ट में राजनीतिक विज्ञान के 115, इंग्लिश के 121, मैथ के 58, हिस्ट्री के 104, केमिस्ट्री के 62, जियोलॉजी, संस्कृत और सोशलॉजी के 27, इकोनॉमिक्स के 79, कॉमर्स के 53, हिंदी सब्जेक्ट में 99, बायोलॉजी के 4 7और फिजिक्स के 71 प्रवक्ता बनाये गए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





