पदम चंद को एसपी हमीरपुर और राकेश सिंह को सौंपी ऊना जिला की कमान
HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। बता दें प्रदेश सरकार ने 31 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए है, इनमे ऊना और हमीरपुर एसपी भी शामिल है। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
जारी किए गए आदेशों के अनुसार एसपी ऊना रहे अर्जित सेन को एसडीआरएफ जुन्गा, एसपी हमीरपुर आकृति को आईआरबीएन वनगढ़ भेजा गया है। वहीँ पदम चंद को एसपी हमीरपुर और राकेश सिंह को ऊना जिला की कमान सौंपी गई है।
आईपीएस अधिकारी एसडी शर्मा को अब एसडीपीओ करसोग लगाया है। आईजी विमल गुप्ता को विजिलेंस, जी. शिवकुमार को डीआईजी मंडी, सौम्या सांबशिवन को प्रिंसिपल पीटीसी डरोह लगाया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट…..