HNN/ मनाली
हिमाचल प्रदेश में एक महिला तस्कर से नशे की बड़ी खेप बरामद हुई है। आरोपी की पहचान अंजली मेघवंशी पत्नी सुरिंदर मेघवंशी निवासी शक्ति नगर आम का तालाब जिला अजमेर राजस्थान के रूप में हुई है जिसकी उम्र महज 21 साल है। पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गश्त के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान जब वॉल्वो बस स्टैंड के साथ स्लॉटर हाउस के समीप पुलिस ने एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा तो उसकी तलाशी ली। इस दौरान महिला के कब्जे से चिट्टा बरामद हुआ जो कि 20.43 ग्राम पाया गया।
उधर, डीएसपी मनाली हेम राज वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक महिला से चिट्टा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि महिला के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।