लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में हर व्यक्ति तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता – डॉ. शांडिल

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों की होगी स्थापना, कैंसर मरीजों के लिए डे-केयर सेंटर भी शुरू होंगे

सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे सोलन जिले के कसौली विधानसभा क्षेत्र के जाबली में जनसमस्याएं सुनने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाने के लिए 69 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान शुरू करने जा रही है। इन संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं अपने क्षेत्र में ही प्राप्त हो सकें।

कैंसर मरीजों के लिए राहत भरी पहल

डॉ. शांडिल ने बताया कि कैंसर मरीजों को उनके ही जिले में आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कैंसर डे-केयर सेंटर खोले जाएंगे। ये सेंटर जिला अस्पतालों और चयनित आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित किए जाएंगे। इससे मरीजों को कीमोथेरेपी और दर्द निवारण की सुविधाएं पास में ही मिल सकेंगी, जिससे उनकी यात्रा और खर्च दोनों में बचत होगी।

नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी सरकार

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नशे के बढ़ते प्रचलन को पूरी तरह खत्म करना सरकार के एजेंडे में प्रमुख रूप से शामिल है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के निर्देश पर राज्यभर में नशे के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए व्यापक अभियान चलाए जाएंगे। यह पहल युवाओं को इस खतरनाक लत से बचाने में मील का पत्थर साबित होगी

सम्मेलन में शामिल गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर कसौली के विधायक विनोद सुलतानपुरी, जोगिंद्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, नगर निगम सोलन के पार्षद सरदार सिंह ठाकुर, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव नितेश ठाकुर, तहसीलदार कसौली जगपाल सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]