मगर इस टेक्नीक से होगी अब से होगी शिक्षकों की हाजिरी, बंक नहीं मार सकेंगे शिक्षा विभाग के कर्मचारी
Himachalnow/शिमला
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर नए आदेश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बायोमीट्रिक मशीनें हटाने के निर्देश दिए हैं ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किए गए सुधार के तहत शिक्षकों की हाजिरी मोबाइल सॉफ्टवेयर के जरिये लगाई जाएगी।विद्या समीक्षा केंद्र के जरिये ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए प्रिंसिपल और हेडमास्टर अपने मोबाइल में सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे।
बड़ी बात तो यह है कि यदि मोबाइल के जरिये हाजिरी नहीं लगाई जाती है, तो स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के वेतन में कटौती की जाएगी।प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सभी जिला उपनिदेशक कार्यालयों में बायोमीट्रिक मशीनों का रिकॉर्ड रखने को कहा है।
जिला उपनिदेशक और ब्लॉक अधिकारी भी बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाएंगे।विभाग ने उपनिदेशक और ब्लॉक कार्यालय को लेकर सख्त आदेश दिए हैं, जिसमें कहा गया है कि जिला उपनिदेशक और ब्लॉक अधिकारी समेत अन्य कर्मचारी बायोमीट्रिक से हाजिरी लगाएं।
जिला उपनिदेशक कार्यालय की हाजिरी को सीधे निदेशालय में गठित कमिटी मॉनिटर करेगी।बता दें कि सरकार ने विद्या समीक्षा केंद्र के जरिये ऑनलाइन हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं।
इसके तहत कई स्कूलों में हाजिरी मोबाइल के जरिये शुरू हो गई है। लेकिन कई स्कूलों में बंक मारने के चक्कर में शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगा रहे हैं। अब विभाग ने ऐसे स्कूल प्रबंधन का भी बायोडाटा मांगा है, जिन्होंने अभी तक ऑनलाइन हाजिरी के लिए नए सॉफ्टवेयर को डाउनलोड नहीं किया है।
इन स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।दरअसल, अब स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस के जरिये शिक्षकों की मूवमेंट पर नजर रखी जाएगी ताकि स्कूल टाइमिंग के दौरान कोई भी शिक्षक स्कूल परिसर से बाहर न जा सके।
गौर हो कि प्रदेशभर के स्कूलों का निरीक्षण और अन्य जानकारी के लिए तैयार की वीएसके में तैयार होगा हर छात्र का अलग डाटाबेस जानकारी के अनुसार वीएसके में प्रत्येक छात्र का अलग से डाटाबेस तैयार किया जाएगा।
इसके लिए एक फॉर्मेट बनाया गया है जिसमें प्रत्येक छात्र और अध्यापकों से जुड़ी करीब 35 जानकारियां मांगी गई है। इसमें सभी स्कूलों को संबंधित जानकारी जिला शिक्षा उप निदेशक कार्यालय को भेज दी गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





