HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ़बारी और कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारी बर्फबारी से जहां पर्यटकों सहित कारोबारियों के चेहरे भी खिल उठे है। वहीं कई महीनों से बारिश का इंतज़ार कर रहे किसान भी बारिश होने से काफी खुश हुए है। इसके साथ ही कई हिस्सों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से जहां सड़के अवरुद्ध हो गई हैं, वहीं कई जगह बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बारिश-बर्फबारी से राज्य में गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक छह नेशनल हाईवे और 241 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। प्रदेश में 677 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। सबसे ज्यादा 139 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। किन्नौर में 20, कुल्लू 11, मंडी 14 और शिमला में 13 सड़कें बंद हैं। अटल टनल के साउथ पोर्टल में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने से लाहौल घाटी का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है। चंबा के खज्जियार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है।
जिले के चुराह, भरमौर, पांगी, डलहौजी में बर्फबारी लगातार जारी है। जनजातीय क्षेत्र पांगी का संपर्क अन्य भागों से कट गया है। एचआरटीसी के ऊपरी शिमला के लिए 90 फीसदी रूट ठप हैं। नेरवा, चौपाल के लिए बुधवार से बसों का संचालन बंद है। जगह-जगह 50 बसें फंसी हैं। एचआरटीसी की बस सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हैं। कुफरी में बसें स्किड होने के चलते आगे नहीं भेजी जा रहीं। तारादेवी डिपो के 90 फीसदी रूट ठप हैं। इसके साथ ही खड़ापत्थर में भारी बर्फबारी के चलते निगम की 50 बसें अभी भी फंसी हैं।