लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में बड़ा हादसा: बोलेरो गाड़ी के खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत

Ankita | 17 जनवरी 2024 at 4:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ किन्नौर

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। मामला जिला किन्नौर में शुदारंग से करीब पांच-छह किलोमीटर आगे का है, यहां एक बोलेरो कैंपर गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी।

इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर रिकांगपिओ अस्पताल भिजवाया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के मुताबिक, 5 लोग बोलेरो कैंपर गाड़ी में सवार होकर रिकांगपिओ से शिरड़ी संपर्क मार्ग से सांगला की तरफ जा रहे थे। इस दौरान शुदारंग से करीब पांच-छह किलोमीटर आगे चालक वाहन से संतुलन खो बैठा, जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में गाड़ी चालक सहित चार अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे की पुष्टि एसपी किन्नौर विवेक चहल ने की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें