Himachalnow / शिमला
ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
शिमला । हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम खराब होने वाला है। मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के चलते मौसम विभाग ने चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटे तक प्रदेश में खराब मौसम बना रहेगा, जिससे हिम-स्खलन की घटनाएं भी हो सकती हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सर्दी का बढ़ेगा प्रकोप, वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस और दिन के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने के आसार हैं। साथ ही, मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर तेज हो सकता है। वाहन चालकों को तड़के और देर रात सफर करने से बचने की सलाह दी गई है।
लाहुल-स्पीति में हिमखंड गिरने की घटनाएं, बाल-बाल बचे आईटीबीपी जवान
केलांग, कुल्लू। सोमवार को लाहुल-स्पीति जिले में दो स्थानों पर हिमखंड गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। केलांग से 12 किमी दूर मूलिंग के पास पीर पंजाल की चोटी से हिम-स्खलन हुआ, जिससे चंद्रा नदी का बहाव प्रभावित हुआ। वहीं, आईटीबीपी की बॉर्डर पोस्ट गयु के पास भी हिमखंड गिरा, जिससे बर्फीला तूफान आईटीबीपी कैंप तक पहुंच गया। गनीमत रही कि यह पोस्ट से महज 200 मीटर पहले रुक गया और जवान किसी बड़े हादसे से बच गए। इस दौरान आईटीबीपी के अधिकारी और जवान बर्फ हटाने के कार्य में जुटे रहे।
जरूरी सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित, प्रशासन अलर्ट पर
खराब मौसम के चलते आगामी दो दिनों तक हिमाचल प्रदेश में स्थानीय आवश्यक सेवाओं और आउटडोर व्यवसाय प्रभावित होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी, बिजली बोर्ड और जलशक्ति विभाग को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। पीडब्ल्यूडी ने पहले ही कर्मचारियों की तैनाती कर दी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group