लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में फास्ट टैग से लिया जाएगा टोल बैरियर शुल्क

Shailesh Saini | 27 सितंबर 2024 at 7:43 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर, बिलासपुर और टोल बैरियर से हो रही है शुरुआत, डिजिटल क्रांति में प्रदेश ने बढ़ाया एक क़दम और

HNN News शिमला

हिमाचल प्रदेश में पांच टोल बैरियरों पर नवंबर से फास्टैग के माध्यम से शुल्क वसूली शुरू होगी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में कंपनी का चयन किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिलासपुर, परवाणू, सिरमौर, कंडवाल और ऊना में स्थित टोल बैरियरों से इसकी शुरुआत होगी।

पहले चरण में फोरलेन से जुड़े टोल बैरियरों पर यह व्यवस्था लागू होगी।प्रदेश में 55 टोल बैरियर हैं, जिनमें से पांच पर पहले चरण में फास्टैग से शुल्क वसूली शुरू होगी। जबकि अन्य बैरियरों को बाद में फ़ास्ट टैग के दायरे में लाया जाएगा।

इस व्यवस्था से बाहरी राज्यों के वाहनों को नकद भुगतान के लिए लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा। टोल बैरियरों पर विभिन्न श्रेणियों के वाहनों से लिया जाने वाला प्रवेश शुल्क 24 घंटे के लिए मान्य होता है।

हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के पंजीकरण नंबर वाले वाहनों को सुव्यवस्थित भुगतान प्रक्रियाओं का लाभ देने के लिए इस व्यवस्था को शुरू किया जा रहा है। यह कदम हिमाचल प्रदेश के परिवहन प्रबंधन में डिजिटल प्रगति को अपनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]