शिमला
प्रदेश में एक मई से लगातार पांच दिन बारिश की संभावना, अंधड़ का भी खतरा
हिमाचल में एक बार फिर मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में 1 मई से 5 मई तक बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गर्म हवाओं का भी मैदानी जिलों में बना रहेगा असर
बीते दिन ऊना और भुंतर में गर्म हवाएं चलीं, जहां ऊना में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस और भुंतर में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज और कल भी मैदानी जिलों में गर्म हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
बारिश के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 1, 2 और 5 मई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि 3 और 4 मई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की संभावना है, लेकिन इसके बाद अगले चार से पांच दिनों में तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





