HNN / सोलन
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। हिमाचल घूमने आए पंजाब कांग्रेस के विधायक पूर्व मंत्री राणा गुरजीत की गाडी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। गाडी में हादसे के वक्त पांच लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार कपूरथला से कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह अपने दोस्तों के साथ बुधवार को सोलन जिले के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट चायल गए थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से कच्चे रास्ते में नीचे खाई की तरफ लुढ़क गई।
गनीमत यह रही कि गाडी पेड़ से जा रुकी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ के सदस्यों ने गाड़ी में सवार राणा गुरजीत समेत उनके सभी सथियो को बाहर निकाला।