HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ठियोग उपमंडल में कुंती नामक स्थान पर नेपाली मूल के व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है। इसके साथ ही आरोपी ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश भी की है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आईपीएस की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार विकास शर्मा ने सेब के बगीचे में काम करने के लिए प्रेम, हेमराज और राजन नामक तीन नेपाली श्रमिकों को रखा था। मंगलवार को अस्थायी आवास में प्रेम मृत अवस्था में पाया गया। जिसके बाद ठेकेदार ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की आगामी जाँच शुरू की। बड़ी बात तो यह है कि हत्यारे ने युवक के शव को जलाने की भी कोशिश की। वहीँ इस घटना के बाद से हेमराज भी फरार है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।