HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कोविड-19 की तीसरी लहर धीमी पड़ने लगी है। राज्य में संक्रमण के मामले घटने लगे हैं जिस कारण रिकवरी रेट में एक तरफ जहां इजाफा देखने को मिल रहा है तो वही एक्टिव मामलों में लगातार गिरावट का क्रम जारी है। एक दिन ऐसा भी था जब कोरोना की इस तीसरी लहर में एक्टिव केस 15000 के ऊपर पहुंच गए थे।
जिसके चलते प्रदेश सरकार ने बंदिशे लगाना शुरू कर दिया था। परंतु अब एक बार फिर से संक्रमण के मामलों में गिरावट साफ-साफ देखने को मिल रही है। पहले जहां हर रोज़ हजार के ऊपर संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे तो वही अब यह घटकर 500 से कम हो गए हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक दो लाख 81 हजार 016 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो लाख 73 हजार 894 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 4066 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जबकि प्रदेश में मौजूदा समय में एक्टिव केस का आंकड़ा 3035 रह गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group