HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में एक ट्रक से चालक का शव बरामद हुआ है। हालांकि व्यक्ति की मौत का कारण क्या है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
मृतक की पहचान अजीत (31) गांव रंगोरी, सराहन रामपुर बुशहर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, अजीत 19 दिसंबर को ट्रक में बालन लेकर रिकांगपिओ आया था। उसने बालन डिपो के पास ट्रक खड़ा कर दिया। जब अगले दिन किसी दूसरे ट्रक चालक ने ट्रक का दरवाजा खोल कर देखा तो अजीत ट्रक के अंदर ही मृत अवस्था में पाया गया।
घटना के बाद इस बाबत तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर वहां मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज किए। डीएसपी रिकांगपिओ नवीन जलटा ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group