लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में जनवरी माह के दौरान 93 फ़ीसदी ज़्यादा बरसे बादल

SAPNA THAKUR | Feb 1, 2022 at 2:17 pm

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश में जनवरी माह के दौरान सामान्य से अत्यधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। बता दें कि जनवरी माह की शुरुआत से ही प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया था जो कि लास्ट तक चला। इस दौरान भारी बर्फबारी के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा।

इतना ही नहीं इस 1 माह की बारिश और बर्फबारी से जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और बिजली बोर्ड को करोड़ों का घाटा उठाना पड़ा। वही 100 से अधिक लोगों की विभिन्न दुर्घटनाओं में जान भी गई। बता दें कि साल के पहले महीने में 11 वर्षों में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है।

जनवरी में 173.2 मिलीमीटर बारिश हुई, जो सामान्य से 93 फीसदी अधिक है। सबसे अधिक बारिश जिला सिरमौर में हुई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841